नगर निगम कार्यालय में महापौर ने किया ध्वजारोहण
त्याग और बलिदान से मिली आजादी अनमोल है : महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल

वैढ़न,सिंगरौली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने नगर निगम ध्वजारोहण किया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वीरों के बलिदान और त्याग से हमें आजादी मिली है। हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्त्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए। हमें जो कर्त्तव्य सौंपा गया है उसका ठीक तरह से निर्वहन करना भी सच्ची देश सेवा है। ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी सीमा पर तैनात जवानों की ही तरह देश सेवा कर रहे हैं। हम सब मिलकर शहर के बिकास के लिए नई पहल करेगे।
इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि आजादी की हीरक जयंती के अवसर पर हम उन वीर सेनानियों शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करें जिनके बलिदान से देश को आजादी मिली है। देश की सीमा पर अपने प्राणों के दांव लगाकर हम सबकी रक्षा करने वाले वीर जवानों को भी नमन करना चाहिए। हर घर मे तिरंगा अभियान चलाकर ग्रामीण से लेकर शहर तक के लोगो को देश भक्ति के प्रति जागृत किया गया। समारोह के दौरान पार्षद अनिल बैस,आयुक्त नगर निगम श्री आर.पी सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त नगर श्री आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त श्री सत्यम मिश्रा, समाजसेवी अभिमन्यु देव चंदेल, अशोक कुमारी साह, अनीता साह, मीना जयसवाल सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।