मध्य प्रदेश

दुर्घटनाएं न हों ऐसा किया जा रहा प्रयास

दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश: टीआई यातायात

वैढ़न,सिंगरौली। विभाग के प्रयास से शहर में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा है। जिले में भी यह अंकुश लगे ऐसा प्रयास किया जा रहा है। शहर के विद्यालय तथा अन्य संस्थानों को चिट्ठी भेजकर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी जा रही है। काल चिन्तन से एक अनौपचारिक वार्ता मे जिला यातायात प्रभारी श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा विभाग के नेतृत्व में ऐसे प्रयास किये गये हैं कि शहर में दुर्घटनाओं की संख्या लगभग शून्य हो गयी है। यातायात प्रशासन ठीक से चले इस बात पर जोर डालते हुये उन्होने कहा कि विभाग द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चि_ी भेजी गयी है। उसमें हिदायत दी गयी है कि जिन विद्यालयों के वाहन बच्चों को ढोते हैं उसमें छोटे बच्चों के वाहन में महिला अटेंडेंट रखा जाये। वाहनों में दो दरवाजे हों तथा क्षमता के अनुसार ही बच्चों को भरा जाय। वाहनों को चलाने वाले चालकों के पास जिन्दा लाईसेंस हों। इस संबंध में जिला मुख्यालय के लगभग सभी विद्यालयों के प्राचार्यों से लिखित वार्तालाप चालू है। लोग समय देें तो उनसे मुलाकात करके स्थिति की समीक्षा की जायेगी।

शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में जो दुर्घटनाएं घट रही हैं उसमें अवेयरनेस को लेकर बहुत काम हुये। यातायात पुलिस हेलमेट पर जोर दे रही है। लोग नहीं पहन रहे हंै जिससे कि बाइक एक्सीडेंट में एक दुर्घटना सामने आयी है। लोग समझ लें कि उनका जीवन कितना बहुमूल्य है तो जागरूकता काम आयेगी और दुर्घटनाओं की संख्या कम होगी। कोयला वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगी है। वैढ़न से परसौना, परसौना से बंधौरा कोयला वाहन कम हो रहे हैं। इसके बावजूद दुर्घटनाएं सुनी जा रही हैं। यदि जनता साथ दे और प्रबुद्ध वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर विभाग का साथ दे तो दुर्घटनाओं को शून्य करने में देर नहीं लगेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV