सृष्टि महिला समिति ने इटमा में लगाया स्वास्थ्य जागरुकता शिविर

वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहान के मार्गदर्शन में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इटमा में 15 अगस्त 2022 को देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडबल्यूएस, जयन्त की डॉ संवेदना सिंह ने शिविर में आई 65 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर आयरन सीरप, प्रोटीन पाउडर,कैल्शियम की गोलियां, सैनिट्री पैड एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया ।
इस दौरान डॉ॰ सिंह ने एक परामर्श-सत्र भी आयोजित किया जिसमें छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों,एनीमिया से बचाव एवं उपयुक्त पोषक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति अपने परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व बाल विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।