मध्य प्रदेश

जागृति सिंह शिक्षिका के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त रीवा को भेजा

छात्रा के साथ मारपीट एवं गाली गलौच के शिकायत की कलेक्टर ने कराई थी जॉच

वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा श्रीमती जागृति सिंह शिक्षक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याल कन्या की छात्रो के द्वारा कलेक्टर को इस आशय का आवेदन दिया गया था कि शिक्षिका जागृति सिंह के द्वारा 2 अगस्त 2022 को 12 वी की छात्राओ के साथ जाति सूचक अपशब्दो का प्रयोग किया गया था।साथ ही छात्राओ के साथ मारपीट की गई जिसके कारण 12 वी छात्रा रंजना साकेत 2 से 3 घण्टे बेहोस थी।

प्राप्त आवेदन को गंभीरता पूर्वक लेते हुये कलेक्टर द्वारा उक्त प्रकरण की जॉच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया था। निर्देश के परिपालन में जॉच समिति द्वारा जॉच उपरांत प्रतिवेदन कलेक्टर के समंक्ष को प्रस्तुत किया गया जिसमें 12 वी की छात्रा रंजना साकेत सेक्सन-डी एवं उसी कक्षा की दूसरी छात्राओ स्टाफ वा संस्था के अन्य प्रमुखो के द्वारा दिये गये कथन अनुसार शिक्षिका द्वारा छात्रा के साथ गाली गलौच कर मारपीट की गई जिसके कारण छात्रा बेहोस हो गई। जॉच समिति के द्वारा दी गई प्रश्नावली अनुसार शिक्षिका द्वारा अपना जबाव भी प्रस्तुत नही किया गया। शिक्षिक के कार्य व्यावहार से छात्राऐ डरी सहमी रहती है तथा उनके द्वारा छात्राओ को अनुउत्तरीर्ण करने की धमकी दी जाती है। शिक्षिका जागृति सिंह द्वारा किया गया उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1995 के प्रावधानो का उल्लघन कर गंभीर कदाचरण की श्रेणी मे आता है। जॉच प्रतिवेदन के पुष्टि उपरान्त कलेक्टर द्वारा संबंधित शिक्षिका के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव संभागीय आयुक्त रीवा को भेजा गया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV