सुलियरी कोल ब्लॉक के पास सड़े गले हालत में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के सुलियरी कोल माइंस के पास एक युवक का सड़े गले हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शंकर वर्मा उम्र २३ वर्ष पिता बाल चरण साकेत निवासी ग्राम बजौड़ी सात अगस्त से घर से गायब था। मृतक के परिजनों द्वारा गुमशुदा युवक की रिपोर्ट आठ अगस्त को लंघाडोल थाने में दर्ज कराया था परन्तु युवक का कहीं अता पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को युवक का सड़े गले अवस्था में शव मिलने पर लंघाडोल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक की पत्नी श्रीमती सहेदिया साकेत तथा अन्य परिजनों को शव की शिनाख्त हेतु बुलाया गय जिसमें पत्नी ने मृतक के कपड़ो को देखकर उसकी पहचान की। मृतक के परिजनों का कहना है कि शंकर वर्मा बीते ७ अगस्त से घर में सुलियरी कोल माइंस में नौकरी की मांग करने की बात कहकर घर से गया था परन्तु जब वह वापस नहीं आया तो इसकी रिपोर्ट लंघाडोल थाने में दर्ज करायी गयी। लंघाडोल पुलिस ने खेजी कुत्ता लाकर सर्चिंग भी की थी परन्तु उस समय मृतक का कहीं अता पता नहीं चल सका था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी लंघाडोल पुलिस ने उतनी तत्परता नहीं दिखायी जितनी उसे दिखानी चाहिए जिस कारण बारह दिनों बाद युवक का शव बरामद हो सका।
इस संबंध में लंघाडोल टीआई बालेन्द्र त्यागी ने बताया कि कंपनी के पास एक कंकाल मिला है कंकाल की पहचान लापता युवक शंकर साकेत के रूप मे किया जा रहा है, अभी पूरी तरह नही कहाँ जा सकता है की जो कंकाल मिला है वह शंकर साकेत का ही है, जाँच के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा की कंकाल किसका है और उसकी मौत कैसे हुई।
फिलहाल लंघाडोल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।