मध्य प्रदेश

एनसीएल में 118 युवाओं का एक वर्षीय प्रशिक्षण हुआ पूर्ण

एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने साझा किए अनुभव

वैढ़न,सिंगरौली। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में विगत एक वर्ष से डाटा एंट्री ऑपेरेटर के तहत विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण ले रहे 118 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ । इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में तैनात सभी 40 प्रशिक्षुओं के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया जिसमें महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री एस एस हसन की उपस्थिति में सभी ने अपने कार्यालयीन अनुभव व सुझाव साझा किए। संवाद सत्र के दौरान प्रशिक्षुओं ने बताया कि उन्होंने विगत एक वर्ष में कंपनी में कार्य करने के तौर-तरीकों, कंप्यूटर संचालन, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय से काम करना, एसएपी, ईआरपी जैसी नई प्रौद्योगिकियों,बिलिंग प्रक्रिया, आरटीआई , नेटवर्किंग जैसे अनेक गुर सीखने को मिले हैं । इसके साथ ही उन्होंने कार्यालयीन अनुशासन, धैर्य व आत्मविश्वास के साथ कार्य करना भी सीखा है । एनसीएल मुख्यालय में यह प्रशिक्षु सिविल, सीएसआर, सीएमपीएफ़, सिस्टम, जन-संपर्क, कल्याण, पर्यावरण, वि॰ एवं यां, उत्खनन, सिस्टम जैसे सभी विभागों में तैनात थे।

कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री एस एस हसन ने सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं और कहा कि एक साल के इस समृद्ध अनुभव का जीवन पर्यंत लाभ मिलेगा । उन्होंने सभी को अपने अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत करने और अपने हुनर को तराशते हुए जीवन में उच्च मुकाम हासिल करने का आह्वान किया । गौरतलब है कि एनसीएल शिक्षुता प्रशिक्षु अधिनियम 1961, शिक्षुता प्रशिक्षु नियम 1992 और संशोधन अधिनियम 2014 के तहत सभी प्रशिक्षुओं को उन्नत एवं व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है जिससे सभी प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे ।

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV