तेलाई स्थित ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी बने बृज बिहारी शर्मा

वैढ़न,सिंगरौली। तेलाई में स्थित ज्वालामुखी मंदिर जो अपने आप मे विख्यात है जहां भक्तों की हमेशा भीड़ रहती है जिसके दर्शन करने दूर दूर से श्रद्धालु खिंचे चले आते हैं बता दें कि गांव वालों के सहमति से बृज बिहारी शर्मा को तेलाई मे तालाब के पास इस ख्यातिलब्ध ज्वालामुखी मंदिर में पुजारी बनाया गया है जहां उन्होंने इस पर हर्ष जताया और कहा कि भगवान का सेवा करने का अवसर मिला है श्री शर्मा के पुजारी नियुक्त होने पर ग्रामवासियों में खुसी है उनकी नियुक्ति पर मुकेश शर्मा ऑटो सेना जिलाध्यक्ष ने खुसी जाहिर करते हुए कहा कि बृज बिहारी शर्मा ईस्वर भक्त हैं उनके पुजारी पद पर नियुक्ति से हम सभी को अपार हर्ष हो रहा है वे इस ज्वालामुखी मंदिर की दिन रात सेवा करेंगे ऐसी उम्मीद और विस्वास करता हूं। इस मंदिर की एक कहावत है कि तेलाई ज्वालामुखी मंदिर में जो सच्चे मन से जो मन्नत मागता है वो पुरा होता है