कृति महिला मंडल ने कठास शासकीय विद्यालय में दिये पंखे

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में कठास ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 4 सीलिंग फैन दिए गए। यह वितरण कार्यक्रम कृति महिला मण्डल की मुहिम प्रयास के अंतर्गत ज्ञान ज्योति शाखा के अंतर्गत आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम समर्पिता महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती किरण कुमार के की उपस्थिति मेन सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान श्रीमती किरण कुमार ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ने और अपने घर व आस पास के क्षेत्र मेन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कई सवाल भी पूंछे और बिस्कुट वितरित किए ।
ग़ौरतलब है कि कृति महिला मंडल अपनी बहूद्देशीय मुहिम प्रयास की ज्ञान ज्योति शाखा के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा के लिए अनेक कार्य कर रही है । इसके पूर्व भी कठास ग्राम की आंगनवाड़ी और विद्यालयों में प्रयास मुहिम के अंतर्गत कॉपी, किताब, स्टेशनरी, स्कूल यूनीफॉर्म , बैग, जूते , टोपी , सैनिटाइजर और मास्क का समय समय पर वितरण किया जाता रहा है ।