लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी एवं गौ सेवा संस्थान सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

वैढ़न,सिंगरौली। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज दिनांक 19 अगस्त 2022 को गौ सेवा संस्थान सिंगरौली एवं लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी के संयुक्त तत्वाधान में शेल्टर पशु चिकित्सालय राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम के सामने, बैढन में गौ सेवा करते हुए एवं केक काटकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
उक्त अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गोयल, जीएसटी कोऑर्डिनेटर श्री एसडी सिंह, डॉ डी के मिश्रा सचिव,सह सचिव सुरेंद्र कुमार सोनी, लॉयन कामतानाथ केसरवानी, वीरेंद्र गुप्ता, सुमित पांडे, पंकज सिक्का, जे पी शाह, अशोक केसरवानी, कमलेश सोनी, तथा गौ सेवा संस्थान के नितिन पांडे, रमेश सोनी, उत्कर्ष, पीयूष, अभय, ललित द्विवेदी, मेघा, एकता शर्मा, दीपक, अभिषेक, अमन पटवा, प्राशु जैन, सुरेंद्र लोहिया, श्रीमती पूनम लोहिया, श्रीमती शकुंतला टेकरीवाल, कृष्ण लोहिया, यश्वी लोहिया, मृत्युंजय मिश्रा, दीपक, बृजेश शुक्ला, अमित अग्रवाल एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।