मध्य प्रदेश

ज्योत्सना महिला समिति ने श्रद्धाभाव के साथ मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सिंगरौली। नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उपस्थित बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती संजू सिन्हा उपस्थित रही। इसके साथ ही ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी, संयुक्त सचिव श्रीमती राधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना मेहरा तथा ज्योत्सना महिला समिति की अन्य सदस्याएँ व बच्चे उपस्थित रहे।

इस दौरान अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं व उनके जीवन की घटनाओं के बारे में बाताते हुए कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी एक सफल और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। इस पूजा कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्याओं ने पारंपरिक भारतीय वेषभूषा में भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की और मंगलगीत गए। इस दौरान बच्चों ने सुंदर भारतीय परिधानों में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक छवि में गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। सभी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति को सराहा और उन्हें पुरस्कार भी दिये।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV