मध्य प्रदेश

एनएच 39 की बदहाली के विरोध में युवाओं द्वारा निकाली गयी ११० किलोमीटर की पैदल यात्रा पहुंंची सीधी

सीधी के युवाओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत, पैदल यात्रा का हुआ समापन

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली-सीधी एनएच ३९ की बदहाली के विरोध में सिंगरौली-सीधी संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के युवाओं ने १६ अगस्त को पूव युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान की अगुवाई में ११० किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली थी जो आज सीधी पहुंच चुकी है।

रैली में शामिल सिंगरौली जिले से युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि सीधी-सिंगरौली मार्ग की हालत खराब है। आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्थानीय सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि एनएच 39 का 5 बार भूमिपूजन कर चुके हैं। इनके बावजूद सड़क खराब है। सीधी से लेकर के सिंगरौली तक सफर करने में दो गुना समय लग रहा है। श्री चौहान ने कहा कि सिंगरौली की जनता के साथ केन्द्र व राज्य की भाजपा की सरकार लगातार छल कर रही है। दस वर्षों से सीधी सिंगरौली मार्ग उपेक्षा का शिकार है। मात्र आश्वासन दिया जा रहा है परन्तु अब तक सड़क नहीं बन सकी। सीधी जिले के बाहरी क्षेत्र में जब यात्रा पहुंची तो युवा वर्ग उनके साथ नजर आया। 110 किलोमीटर लंबी यात्रा का अजय सीधी में समापन हो गया इसमें पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ जिला अध्यक्ष कांग्रेस ज्ञान सिंह व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV