मध्य प्रदेश

जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर ने मनाई संचार क्रांति के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती

वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर द्वारा श्री अरविंद सिंह चंदेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर के मार्गदर्शन एवं श्री रामशिरोमणि शाहवाल कार्यवाहक अध्यक्ष के अगुआई और पण्डित राम अशोक शर्मा पूर्व अध्यक्ष , पूर्व महापौर श्रीमती रेनू साह एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा जी के गरिमामई उपस्थिति में संचार क्रांति के जनक पंचायती राज के प्रेरणाश्रोत नए स्वर्णिम भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती माजन मोड़ स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मनाई गई ।

उक्त अवसर पर उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संचार क्रांति के जनक रहे आज जो संचार व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का इतना विस्तार हुआ है उन्हीं की देन है पंचायती राज के प्रेरणाश्रोत नए भारत के निर्माता रहे महानायक राजीव गांधी जी के जन्म दिवस पर उनके कार्य, त्याग एवं बलिदान को याद किया गया ।

कार्यक्रम में श्री रविन्द्र द्विवेदी अध्यक्ष बूथ प्रबंधन प्रकोष्ठ , श्री के डी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री मनोज दुबे अध्यक्ष किसान कांग्रेस , श्री लखन लाल शाह पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, मो मिनाज खान शाहनवाज ब्लाक अध्यक्ष वैढन श्री त्रिवेणी प्रसाद साहू ब्लाक अध्यक्ष नवानगर , श्री श्रवण बैस उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, श्री सुदामा प्रसाद कुशवाहा कार्यालय महामंत्री, श्री अजय सिंह महामंत्री जिला कांग्रेस, श्री हरिकमल वैश्य महामंत्री जिला कांग्रेस, श्री अखिलेश शाह सचिव जिला कांग्रेस, श्री रामसकल शर्मा सचिव जिला कांग्रेस, श्री रामगोपाल पाल पार्षद वार्ड-45, श्री अनिल कुमार वैश्य पार्षद वार्ड-38, श्री रविंद्र सिंह पार्षद वार्ड-35, श्री गौरव चौरसिया कार्यसमिति सदस्य, श्री बालकराम बैस कार्यसमिति सदस्य, श्री विद्यासागर बैस मंडल अध्यक्ष, श्री गंगा प्रसाद साह जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग, श्री रमेश कुमार कुशवाहा पार्षद प्रत्याशी वार्ड-32, श्री वैद्यनाथ नामदेव, श्री डीएम बैस, श्री दीपेंद्र वैश्य, सोनू शेख आजाद, मोहम्मद राशिद खान, श्री कृष्णचंद्र पटेल जिला समन्वयक युवा आईटी सेल, श्री रामब्रिज शाह, श्री अर्जुन बैस श्री मधु शाह महामंत्री इत्यादि सैकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV