गुम नाबालिग को खुटार चौकी पुलिस ने किया दस्तयाब

वैढ़न,सिंगरौली। बैढ़न कोतवाली थाना के चौकी खुटार अंतर्गत पोड़ी (बुधेला ) का गौरी शंकर प्रजापति पिता रामचंद्र प्रजापति के द्वारा चौकी आकर मौखिक सूचना दिया की मेरा नाबालिक 03 वर्षीय बच्चा अचानक कहीं चला गया हैं जिस पर परिजनों के द्वारा काफी पता तलाश किया गया लेकिन नही मिला।
परिजनों के द्वारा बताया गया कि- नाबालिक बच्चा 9:00 बजे से गायब है जिसके सूचना पर खुटार पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए, सहायक उपनिरीक्षक बी0एल0 सेन के द्वारा हमराही स्टाफ प्रधान आरक्षक दयाशंकर शर्मा के साथ पता तलाश के लिए रवाना हो गए, जिस पर रजबान्ध गांव के लोगों के द्वारा चौकी खुटार में सूचना दिया गया कि एक नाबालिक बच्चा रजबान्ध गांव के रमेश गोस्वामी के घर के पास मिला है, जिसके खुटार पुलिस के द्वारा रजबान्ध गांव में जाकर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। साथ ही खुटार पुलिस के द्वारा अच्छे से देख भाल करने की सलाह दी।