डीजल चोरी के सरगना सहित कुल 4 आरोपी चढ़े मोरवा पुलिस के हत्थे
आए दिन मुख्य मार्गों से खड़े कोल वाहनों से करते थे डीजल चोरी

वैढ़न,सिंगरौली। विगत 02 दिन पूर्व भूसा मोड़ मुख्यमार्ग में खड़े 03 ट्रकों का देर रात डीजल चोरों ने डीजल चुरा लिया था। जिसपर मोरवा थाना प्रभारी- मनीष त्रिपाठी के द्वारा थाना मोरवा से उपनिरीक्षक- विनय शुक्ला के नेतृत्व में 01टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश की जाने लगी। जो डीजल तस्कर ददाले बैगा जो अभी करीब एक सप्ताह पूर्व ही जेल से लौटा था वह पुन: सक्रिय हो गया था। कल देर रात ददाले बैगा निवासी कनुहड़ के साथ 03 अन्य प्रदुमन पनिका, लल्लूराम साहू, अंजनी साहू हुए तथा रामबहादुर बिंद को गिरफ्तार कर लिया वहीं उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। ददाले बैगा पर कट्टा( फायर आर्म्स) बनाने की फैक्ट्री का अपराध सहित डीजल चोरी, लूट, डैकती के दर्जनों अपराध दर्ज हैं। रामबहादुर बिंद के ऊपर भी 10 से अधिक मामले दर्ज हैं, उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ 473/22 के तहत गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय पेश किया है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी राजीव पाठक की सतत निगरानी में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के द्वारा बनाई गई टीम जिसमे उपनिरीक्षक- विनय शुक्ला, सी0के0सिंह, विजय पुष्पकार, सहायक उपनिरीक्षक- संतोष सिंह, प्रवीण मरावी, प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार, राहुल सिंह, अरुणेन्द्र पटेल, आरक्षक सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, नीरज यादव, सैनिक कुंजराज सिंह, रामसिया विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।