देश में बढ़ रही जातिवादी मानसिकता तथा महंगाई के विरोध में भाकपा ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

वैढ़न,सिंगरौली। जालौर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की पानी पीने पर निर्मम हत्या कर दी गयी। विल्कीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बलात्कारियों के रिहाई के बाद उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इन घटनाओं से देश में भारी आक्रोश है जिसे लेकर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुये जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने बताया कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। आम आदमी खाने के लिए भी मोहताज हो गया है। मोदी सरकार द्वारा जो वादे किये गये वह पूरे नहीं हुये। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। देश के किसानों द्वारा एमएसपी की गारंटी तथा किसान विरोधी कानूनों को लेकर बड़ा आन्दोलन किया गया था जिसपर केन्द्र सरकार द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया था परन्तु केन्द्र की दोहरी नीति के कारण किसानों में भारी आक्रोश है तथा पुन: धरना देने के लिए विवश हो गये हैं।
भाकपा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सांैपकर देश की समस्याओं को देशहित में सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है। इस दौरान राजकुमार शर्मा, मीना देवी, रामरक्षा, सुरेशा शाह, अखिलेश सिंह, पी.के.गुप्ता सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।