मध्य प्रदेश

तेज बारिश से बह गयी सौरा नाला की पुलिया

हर्रई पश्चिम व बनौली को जोड़ने वाला मार्ग हुआ अवरूद्ध

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में मंगलवार की रात  हुयी तेज बारिश ने हर्रई-बनौली के बीच सौरा नाला पर बनी पुलिया को बहा दिया। तेज बारिश की वजह से सौरा नाला पूरी तरह भर गया था। पानी के दबाव को पुलिया नहीं सह सकी और तेज बहाव के साथ पुलिया भी बह गयी। पुलिया के टूट जाने से हर्रई व बनौली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बाधित हो गयी है।

उल्लेखनीय है कि पुल ढोला लगाकर बनायी गयी थी जिस कारण उसमें पानी के दबाव को सहन करने की क्षमता नहीं थी। पिछले वर्ष भी उक्त पुल मे बड़ा गड्ढा हो गया था जिसकी नगर पालिक निगम द्वारा मरम्मत करायी गयी थी। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के दौरान मात्र मिट्टी की फीलिंग की गयी थी और ऊपर से गिट्टी डामर की सड़क बना दी गयी थी। जिस समय उक्त पुल का मरम्मतीकरण हुआ था उस दौरान भी लोगों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा था कि यह पुलिया पहली बारिश भी नही झेल पायेगी और वही हुआ। सिंगरौली जिले में इस वर्ष वैसे भी बरसात नहीं हुयी मंगलवार की रात से शुरू हुयी तेज बारिश बुधवार की सुबह तक होती रही। बारिश से जिले के कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गये और नदी नालों में बढ़ आ गयी, साथ ही निचले इलाकों में पानी भर गया।

सूचना पर नगर पालिक निगम के कमिश्रर, अध्यक्ष, तथा पार्षद व तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया तथा जल्द पुलिया दुरूस्त करने की हिदायत दी। अभी तक पुल लगभग डेढ़ फिट की बची हुयी है उसी पर लोगों की आवाजाही हो रही है। नगर निगम की टीम ने आवागमन बन्द करने हेतु पत्थल रखवा दिया है इसके बावजूद दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।

पहली तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा जिस तरह निर्माण कार्यांे में ऊपर से रंग रोगन कर वाहवाही लूटी जाती है उसका जीता जागता उदाहरण हर्रई का सौरा नाला की पुलिया को देखा जा सकता है। कहने को तो अभी कुछ महीने पहले ही पुलिया का मरम्मतीकरण किया गया था परन्तु पहली ही तेज बारिश ने पूरी पुलिया को बहा कर ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी अब पुन: निर्माण कराने की बात कर रहे हैं। परन्तु जिस तरह से गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ और पैसे की बंदरबांट कर पुल बना दिया गया उससे निगम की पोल खुल गयी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV