सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यातायात पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ

वैढ़न,सिंगरौली। यातायात सप्ताह का आयोजन दिनांक 22.08.22 से दिनांक 28.08.22 तक किया जा रहा है जिसमें आज तीसरे दिन यातायात सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा अमृत विद्यापीठ स्कूल में एवं उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं संबंधी विभिन्न शॉर्ट फिल्म वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जा कर जागरूक किया गया शर्ट फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया कि किस प्रकार की छोटी-छोटी गलतियों के कारण गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं और हेलमेट ना लगाने सीट बेल्ट ना पहनने किस प्रकार से गंभीर चोटें आती हैं या व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इसलिए सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने के लिए सबसे जरूरी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना अनिवार्य है
साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़कों पर आवारा पशुओं पर रेडियम लगाए गए एवं गले में रेडियम पट्टी पहनाई गई एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया गया प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रुप से जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक स्कूलों और कालेजों में छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी कैंप लगाकर वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण बस संचालकों की बैठक इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उप जागरूकता कार्यक्रम जिले के समस्त थाना एवं चौकियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रम कराया जाकर यातायात नियमों के पालन करने हेतु समझाइश दी जाएगी कार्यक्रम के दौरान यातयात स्टॉप उपस्थित रहा।