ज्योत्सना महिला समिति ने सीईटीआई क्लब में बांटे फलदार पौधे व मच्छरदानी

सिंगरौली। बुधवार को नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह तथा उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा एवं श्रीमती संजू सिन्हा ने सीईटीआई क्लब, सिंगरौली में आस-पास की जरूरतमन्द महिलाओं को फलदार पौधे एवं मच्छरदानी वितरित कीं । कार्यक्रम के दौरान 60 महिलायेँ लाभान्वित हुईं। इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह ने सभी महिलाओं से घर में पौधे लगाने और इसकी अच्छे से देखभाल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन पौधों से स्वच्छ वायु के साथ ही स्वादिष्ट फल भी मिलेंगे ।
उन्होंने सभी महिलाओं से अपने घर के आस-पास पानी के जमावड़े को रोकने एवं सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने का आह्वान किया जिससे अनेक बीमारियों को फैलने से रोका जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी, संयुक्त सचिव श्रीमती राधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना मेहरा, श्रीमती सीमा भारतेन्दु तथा ज्योत्सना महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित रहीं। ग़ौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति एनसीएल मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है।