मध्य प्रदेश

स्थानीय युवक-युवतियों को टेलरिंग में एनसीएल देगी प्रशिक्षण

वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र ने अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) के साथ 1.56 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत 400 युवक-युवतियों को सैंपलिंग टेलर ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। एएमएचएसएससी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा अधिकृत एजेंसी है जो परिधान , घरेलू साज सज्जा और इससे संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षुओं की दक्षता का आकलन करती है और उन्हें प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है । साथ ही एएमएचएसएससी अपने निर्धारित क्षेत्र में भारत सरकार की कौशल विकास संबंधी पहलों को सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

सैंपलिंग टेलर ट्रेड के तहत प्रशिक्षुओं को विभिन्न तरह के कपड़ों की पहचान करने, इसे काटने, सिलने के साथ अलग-अलग डिजाइनों के कपड़े तैयार करने में प्रशिक्षित किया जायेगा। पेशेवर तौर पर कपड़ा उद्योग में काम करते समय यह ग्राहकों की मांग के अनुरूप कपडों के सैंपल तैयार करते हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी में समकालीन फैशन उद्योग के बारे में विधिवत समझ भी विकसित की जायेगी। इस कार्यक्रम के दौरान एनसीएल कृष्णशिला के महाप्रबंधक श्री एसपी सिंह, एएमएचएसएससी के सीईओ श्री रूपक वशिष्ठ, कृष्णशिला क्षेत्र के उप-प्रबन्धक(सीएसआर) श्री ओमवीर सिंह, तथा एनसीएल मुख्यालय से उप-प्रबन्धक(सीएसआर) श्री राहुल अंतवाल उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV