मध्य प्रदेश

एमपी के जबलपुर में लॉ यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भेजा मेल..!

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों का विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए नया तरीका निकाला है. पिछले दस दिन से कुलपति व रजिस्ट्रार के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लॉ यूनिवर्सिटी को अनिश्चितकाल तक बंद करने के लिए निर्णय ले लिया है. प्रबंधन ने इस आशय का मेल भी भेज दिया है. इधर छात्रों ने भी विश्वविद्यालय प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई लडऩे का मूड बना लिया है.

लॉ यूनिवर्सिटी के छा-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि लॉ यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मी से लेकर कुलपति तक छात्राओं पर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं, उनके पहनावे पर अश£ील कमेंट किए जाते हैं. वहीं बिना किसी भी सूचना के अचानक फीस वृद्धि कर दी गई. इन सारी बातों के विरोध में जब छात्र-छात्राएं खुलकर सामने आ गए तो उनपर दबाव बनाए जाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है. यहां तक कि विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस को बुलाकर हटाने की कोशिश की गई है. लॉ यूनिवर्सिटी के समस्त स्टूडेंट्स दस दिन से आंदोलन कर रहे है. दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठे स्टूडेंट्स की हालत जब बिगडऩे लगी तो उन्हे अस्पताल ले जाकर छोड़ आए. यहां पर भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपचार के पहले रुपए की मांग कर रहा है. इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की मदद नहीं की है. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन जब विरोध प्रदर्शन समाप्त कराने में नाकाम रहा तो आनन-फानन लॉ यूनिवर्सिटी को अनिश्चित काल के लिए बंद करने मेल जारी कर दिया है. साथ ही कहा है कि सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने घर चले जाए. इधर छात्र-छात्राएं किसी भी सूरत में प्रबंधन के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV