मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय रोजगार दिवस मेले का कल्याण मण्डप अमलोरी में हुआ आयोजन

5 हजार 256 हितग्राहियो को 31 करोड़ 31 लाख 83 हजार रूपये की राशि का किया गया ऋण वितरण,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया

वैढ़न,सिंगरौली।  जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक के मुख्य अतिथि, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के अध्यक्षता में चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, जिला पंचायत सिंगरौली की अध्यक्ष सोनम सिंह, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना तथा जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र गोयल,के गरिमामय उपस्थित में दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

स्वरोजगा दिवस के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कई योजनाये संचालित की गई है। उन्होने कहा कि जिले के अधिक से अधिक युवाओ को स्कील डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण देकर इन्हे रोजगार के मुख्य धारा से जोड़ा जाये। उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले में कई बड़ी कम्पनिया है। उन्होने कहा कम्पनियो का दायित्व है कि वे यहा के लोगो को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये। उन्होने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा जब आगे बड़ेगा तो निश्चित ही उन्हे मनचाही सफलता प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि युवाओ को खुद का उद्यम स्वारोजगार स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ऋण उपलंब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कि इस योजाना का लाभ लेने वाले युवाओ की योग्यता 8 वी पास है उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि इस योजना से जिले के अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ने का कार्य करे। उन्होने कहा कि युवाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा कई योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। उन्होने जिले के युवाओ से अग्रह किया कि आगे आकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठाये।

सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास का महत्वपूर्ण स्थान है। कौशल विकास से रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होती है, जिससे उन्नति और समृद्धि के द्वार खुलते हैं। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत रूप से कार्य किए जा रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न आत्मनिर्भर युवाओं के द्वारा ही पूर्ण हो सकता है। सांसद श्रीमती पाठक ने जिला प्रशासन को जिले के युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए कहा है। कार्यक्रम में महिला स्वा सहायता समूह के द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन कर सांसद श्रीमती पाठक के द्वारा समूह द्वारा बनाई गई पेटिंग क्रय की गई। वही सामूहो द्वारा विभिन्न प्रकार के तैयार की मर्ति, बैग सहित घरेलू उपयोग में आने वाले मशालो का अवलोकन करने के पश्चात प्रशंन्नता जाहिर की गई।

इस अवसर पर विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशानुरूप हर माह रोजगार दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बहुत से लोगों की जमा पूंजी खत्म हो गई थी और वे अपना व्यापार फिर से कर सकें, इसके लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा है। विधायक श्री बैस ने कहा कि जिले में कपड़ा उद्योग की अपार संभावना है इसे भी जिले में बड़ावा देने का कार्य किया जायेगा।विधायक ने हितग्राहियों से कहा कि स्व रोजगार स्थापित करने मिलने वाली राशि का सदुपयोग करें और समय पर राशि बैंक में जमा कर आगे भी योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यापार मजबूत करें।
इस अवसर पर विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह ने कहा कि भारत एक युवा आबादी वाला देश है। हमें इस युवा शक्ति को प्रशिक्षित कर देश के लिए एक संसाधन बनाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं हमारे जन प्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं की शक्ति एवं ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कौशल विकास से न केवल रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है बल्कि व्यक्ति की आय अर्जन की क्षमता भी बढ़ती है। इस अवसर पर देवसर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि जिले में अपार संभावनाएं हैं। यहां के युवा जिले की अच्छी तस्वीर बनाने में सक्षम हैं। इन्हें उचित अवसर मिले इस दिशा में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पहल की जा रही है। युवाओ के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाऐ बनाकर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होन कहा कि अब वह दिन दूर नही जब जिले के युवा रोजगार मागने वाले नही दूसरो को रोजगार देने का कार्य करेगे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोयल के द्वारा भी शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया।

इस अवसर कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जिले के युवाओ को रोजगार एवं स्वारोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनओ के लाभ से लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होने कि जिले के युवा आत्म निर्भर बन सके इसके लिए स्कील डेवलमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जिले में स्थापित औद्योगिक कम्पनियो में जिले के युवाओ को उनके योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिए भी जिला प्रशासन के द्वारा औद्योगिक कम्पनियो के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओ को खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंको के माध्यम से ऋण उपलंब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 653 हितग्राहियो, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 434, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 3468, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 150, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ कर विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम 11, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 20, पशु चिकित्सा विभाग के.सी.सी 490, मत्स्य पालन विभाग के.सी.सी 14, पीएम. एफ.एम.ई. योजना के 16 हितग्राहियो सहित संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर कल्याण योजना व अन्य विभागों की योजनाओं के 5256 हितग्राहियों को 31 करोड़ 31 लाख 83 हजार रूपये की ऋण स्वीकृति पर राशि व स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, तहसीलदार रमेश कोल, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र, नगर निगम के उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, एलडीएम नितिन पटेल, रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, निर्देशक आर.सी.टी प्रभाकर, डी.पी.एम श्री गुप्ता, सीटी मिशन मैनेजर श्री कृष्णा पटेल, उद्योग विभाग के वरिष्ट लिपिक दलबीर सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV