मध्य प्रदेश
फांसी के फंदे पर झूला युवक, जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली के सरईर् थाना क्षेत्र के भुड़कहवा टोला निवासी 24 वर्षीय युवक का स्वयं के घर में फंदे से लटकता युवक का शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक राजेश कुमार जयसवाल पिता सतीश जायसवाल आधार कार्ड के माध्यम से लेन-देन करता था। जो सरई भुड़कहवा टोला स्वयं के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही इस घटना की जानकारी सरईर् पुलिस को हुई तो मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया।
सरईर् पुलिस से इस घटना के संबंध में बात-चित के दौरान बताया गया की मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण बता सकते हैं।