भारत विकास परिषद इकाई वैढ़न की हुयी बैठक, आगामी गतिविधियों को लेकर हुयी चर्चा

वैढ़न,सिंगरौली। भारत विकास परिषद ईकाई बैढ़न के नेतृत्व में आज एक बैठक रखी गई जिसमें आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों जैसे पौधारोपण रक्तचाप शिविर अन्य गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद के द्वारा लगातार समाज हित में कुछ न कुछ किया ही जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों के अन्दर जागरूकता लाना है ।
बैठक में परिषद अध्यक्ष डॉक्टर ओपी राय सचिव मिथिलेश मिश्रा कोषाध्यक्ष रावेंद्र विक्रम सिंह सेवा प्रमुख सुरेंद्र गुप्ता राम लगन विश्वकर्मा सह कोषाध्यक्ष डॉ डीके मिश्रा डॉक्टर सुशील सिंह चंदेल एन बी सिंह संजीव अग्रवाल राजीव लोचन श्रीवास्तव संजय आचार्य सन्तोष गुप्ता राजेंद्र गोयल विनोद द्विवेदी अशोक सिंह बृजेश सोनी बृजेश शुक्ला अजय त्रिपाठी भोनू अग्रहरी विवेक श्रीवास्तव दिलीप कुमार सिंह मृत्युंजय सिंह अमित राज उपस्थित रहे।