मध्य प्रदेश

रमदहा वाटरफॉल से तीन और शव बरामद, सिंगरौली जिले के कुल छह लोगों की मौत

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला में स्थित रमदहा वाटर फाल में सिंगरौली जिले से पिकनिक मनाने गये तीन परिवारों के सात लोग रविवार को जल प्रपात में समा गये थे जिसमें आज तीन लोगों के शव बरामद हुये। रविवार को तीन शव बरामद किये गये थे जबकि एक महिला सुरक्षित बाहर निकाली गयी थी जिसका उपचार नजदीकी चिकित्सालय में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रामदाह जलप्रपात में नहाने के दौरान रविवार को लापता तीन और लोगों के शव मिल गए हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से 1२ लोग यहां पिकनिक मनाने गए थे। रामदाह जलप्रपात कोरिया जिले के कोटाडोल पुलिस थाना क्षेत्र में आता है और राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर दूर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि और घायलों का इलाज कराने घोषणा की है। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वाटरफॉल में नहाने के दौरान सात लोग डूब गए हैं। शुरुआत में इनमें से दो को बचावकर्मियों ने निकालकर अस्पताल भेजा था। इनमें से एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की हालत खतरे के बाहर थी। रविवार को ही दो और शव निकाल लिए गए थे।

रविवार को शाम होने के रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया था। अगले दिन सोमवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। गोताखोर सुबह से ही लापता लोगों की तलाश कर रहे थे। इस बीच सुबह 11 बजे के आस-पास एक युवक का शव मिला। इसके बाद धीरेृ-धीरे कर 2 शवों को बरामद कर लिया गया है। सोमवार को भरतपुर-सोनहट से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो भी मौके पर मौजूद थे।

वाटरफॉल में डूबने से इनकी हुयी मौत

-हिमांशु पिता कमलेश सिंह (18) निगाही, सिंगरौली
-रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह (26) निवासी साकिन जयंत सिंगरौली
-श्रद्धा पिता कमलेश सिंह (14) निवासी निगाही सिंगरौली
– ऋषभ पिता अनिल सिंह (24) निवासी साकिन माजनमोड सिंगरौली
-श्वेता पिता कमलेश सिंह (22) निवासी निगाही सिंगरौली
-अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह (22) निवासी जयंत सिंगरौली

तीन परिवारों पर टूटा दु:खों का पहाड़

सिंगरौली जिले के माजन, निगाही, जयंत के तीन परिवारों के १२ लोग छग के रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गये थे जहां जलस्तर बढ़ने से सात लोग जलप्रपात में बह गये जिससे तीन परिवारों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। हादसे में योगेंद्र सिंह ने अपने दोनों बेटों को खो दिया। किसी तरह बेटी की जान बच गई, लेकिन उनके दामाद ऋषभ सिंह हादसे का शिकार हो गए। वहीं, उनके अन्य रिश्तेदार अनिल सिंह ने भी अपने बेटे ऋषभ सिंह को हादसे में गंवाया है। कमलेश सिंह ने भी अपने तीन संतानें खो दी हैं। इस हादसे में कमलेश सिंह की 2 बेटियों सहित 3 बच्चों की मौत हो गई है।

जलप्रपात के नजदीक जाने की है मनाही

प्रशासन के अनुसार जलप्रपात के नजदीक जाने की मनाही है। ये भी बताया गया है कि यहां नहाने को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाया है, प्रशासन ने उसे डेंजर ज़ोन घोषित कर रखा है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर यहां नहाने जाते हैं। 5 महीने पहले भी इसी जलप्रपात में हादसा हुआ था। उस दौरान 3 युवकों की डूबने से मौत हुई थी। वह युवक भी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। सभी उमरिया जिले से यहां पिकनिक मनाने आए थे। नहाने के दौरान ही ये हादसा हुआ था।

सिंगरौली जिला प्रशासन ने दिखायी तत्परता

हादसे की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को हुयी तत्काल परिजनों के साथ जिले की पुलिस को रवाना किया गया तथा जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के. वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर रविवार को ही रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कराया। सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में कोरिया पुलिस तथा प्रशासन के साथ सिंगरौली जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक, निरीक्षक संतोष तिवारी, उपनिरीक्षक सूरज एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद छ: शवों का अंत्यपरीक्षण कर छग से सिंगरौली के रवाना कर दिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV