मध्य प्रदेश
मतदाता सूची के लिए आधार संग्रहण के कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करे:कलेक्टर

सिंगरौली । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के लिए आधार संकलन का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाना है। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने राजस्व अधिकारियो एवं सभी रजिस्ट्री करण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को आधार संग्रहण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि ही आधार कार्ड संग्रहण कार्य में जिले की ग्रडिंग प्रभावित न हो इसके लिए सुनिश्चित किया जाये कि कार्य को समय सीमा पूर्ण कर लिया जाये। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक कई मतदान केन्द्रो में आधार कलेक्शन के कार्य लक्ष्य के अनुसार नही किये गये है मतदान केन्द्रो में तैनात बीएलओ को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी करे साथ ही जिन बीएलओ के द्वारा कार्य के प्रगति में लापरवाही बरती जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये।