मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय खेल दिवस पर एनसीएल निगाही में सम्पन्न हुई प्रथम अंतरक्षेत्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता

बेहतर स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए खेलों को करें दिनचर्या में शामिल: डॉ अनिंद्य सिन्हा

सिंगरौली। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रथम अंतर्क्षेत्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसके तहत पुरुषों के लिए 8 किलोमीटर तथा महिला प्रतिभागियों के लिए 2.5 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी । इस प्रतियोगिता में एनसीएल की 13 परियोजनाओं व इकाइयों से 65 पुरुष व 33 महिला कर्मियों ने भाग लिया । पुरुष श्रेणी में जयंत से श्री जगत वैश्य प्रथम, मुख्यालय से श्री ईश्वर प्रसाद वैश्य द्वितीय तथा केंद्रीय कर्मशाला से श्री महली कच्छप तृतीय स्थान पर रहे ।

महिला श्रेणी में अमलोरी से सुश्री तृप्ति पूरी व सुश्री लता गुप्ता क्रमश: प्रथम व द्वितीय तथा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से सुश्री गीता धुरवे ने तृतीय स्थान हासिल किया। टीम चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में टीम निगाही विजेता तथा केंद्रीय कर्मशाला की टीम उपविजेता रही तो वहीं महिला वर्ग में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की टीम प्रथम व अमलोरी द्वितीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । उन्होंने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी और पहली बार एनसीएल में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी जताई । डॉ सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेता टीमों व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।

डॉ सिन्हा ने बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास के लिए दिनचर्या में खेल व व्यायाम के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि एनसीएल ने खेलों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया है और अपने कर्मियों को मानक के अनुरूप बेहतरीन खेल सुविधाएं व उपकरण मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है । सोमवार को ही सुबह महाप्रबंधक(निगाही) श्री हरीश दुहान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया और सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनायें दी थीं । कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(निगाही) श्री हरीश दुहान, परियोजना के विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि, सीएमओएआई के महासचिव, एनसीएल खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य तथा बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV