मध्य प्रदेश

अब आवारा पशुओं से मिलेगी निजात?

महापौर ने काल चिन्तन से अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपने कार्यालय में काल चिन्तन से अनौपचारिक वार्ता की। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि निगम में सफाइ कर्मियों की बहुत ही कमी है। नई भर्ती हो नहीं रही है। शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए आउटसोर्सिंग के जरिये सफाईकर्मियों की भर्ती पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होने जानकारी देेते हुये कहा कि सफाई व्यवस्था संबंधी एक एप्प होता है जिसपर सफाई से संबंधित फोटो खींचकर लोड करने से चौबीस घंटे के अंदर व्यवस्था दुरूस्त करने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। यदि चौबीस घंटे में व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गयी तो एप्प के मार्फत यह जानकारी दिल्ली तक चली जायेगी। ऐसी व्यवस्था महानगरों में क्रियाशील है। यहां भी एप्प है लेकिन लोगों तक उसका प्रचार प्रसार नहीं किया गया है। इसपर भी काम जारी है।

एक सवाल के जवाब में उन्होने जानकारी दी की शहरी क्षेत्र में जगह-जगह आवारा मवेशियों की भरमार हो गयी है जिससे गंदगी के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। गोवंश का भी नुकसान होता है। इसके लिए सरकारी जमीन चिन्हित की जा रही है जिसमें मवेशियों के लिए गौशाला का क्रियान्वयन किया जा सके। शहर की व्यवस्था पर बयान देते हुये उन्होने कहा कि अभी वक्त नाकाफी है। सड़कों की हालत भी जगह-जगह बदतर है। उसपर भी लगातार कमिश्नर से चर्चा की जा रही है।

नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल पद्भार ग्रहण करने के साथ से काफी उत्साहित हैं। साप्ताहिक बाजारों में बैठकी वसूली पर भी नये प्रयोग किये जाने की बात उन्होने कही।

गौशाला निर्माण हेतु शीघ्र की जायेगी पहल: महापौर
वार्डवासी स्वच्छता हेल्प लाईन नम्बर के माध्यम से दर्ज कराये स्वच्छता संबंधित शिकायते:श्रीमती रानी अग्रवाल

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने आवारा पशुओ से होनी वाली दुर्घटनाओ के साथ ही सड़क में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही गौशाला निर्माण की पहल करते हुये नगर निगम के जोन प्रभारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने जोन में गौ शाला निर्माण हेतु स्थल चयनित कर शीघ्र जानकारी से अवगत कराये ताकि गौशाला निर्माण हेतु आगे कार्यवाही की जा सके।

महापौर श्रीमती अग्रवाल ने शहर के साफ सफाई के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम के सभी वार्डो में इस आशय के बोर्ड लगाने के निर्देश दिये कि वार्ड वासी स्वच्छता संबंधित शिकायते स्वच्छता हेल्प लाईन नम्बर 7610107107 के माध्यम से दर्ज करा सके। उन्होने वार्ड के नागरिको से आग्राह किया कि स्वच्छता से संबंधित जो शिकायते हो उनके निराकरण हेतु तत्काल हेल्प लाईन नम्बर के माध्यम से सूचित करे। ताकि समय पर संबंधित शिकायतो का निराकरण किया जा सके।

महापौर ने शहर की विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश देते हुये कहा कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी वार्डो का भ्रमण कर जहा की स्ट्रीट लाईटे खराब है उनकी तत्काल मरम्मत कराये। साथ ही जहा पर स्ट्रीट लाईट लगाये जाने की आवश्यकता हो उन स्थलो का चयन कर जानकारी से अवगत कराये। ताकि संबंधित क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था कराकर नागरिको के आवागमन को सरल बनाया जा सके। महापौर ने सभी जोन प्रभारियो को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के ऐसे स्थलो को चिन्हित करे जहा वर्षा के कारण जल भराव होने की सभावना रहती है ऐसे स्थलो पर तत्काल सुधार कार्य भी कराये ताकि जल भराव समस्या न होने पाये।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV