मध्य प्रदेश

गोड़बहरा पंचायत के सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में

सचिव को हटाने की हुयी मांग

वैढ़न,सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर के गोड़बहरा पंचायत सचिव की कारगुजारियों से त्रस्त होकर सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव लाल जी जायसवाल के द्वारा पंचायत के लोगों के साथ किये छल कपट से जनता त्रस्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठक कभी नहीं की जाती।

पंचों की हस्ताक्षर सचिव खुद कर लेते हैं। नये व पुराने निर्माण कार्य में पैसे का आहरण फर्जी तरीके से कर लिया जाता है सचिव के पुत्र कियोस्क संचालक है जो उनकी मदद पैसे खाते से निकालने में करते हैं।सरकारी योजना जैसे वृद्धापेंशन, राशन पर्ची, विधवा पेंशन, आवास, में बड़ी लापरवाही पात्र भी अपात्र है। पीसीसी सड़क, पुलिया, तालाब, मेड़ बंधान, नाला बंधान कार्य अधुरे निर्माण हुए हैं। आहरण पूर्ण रूपेण कर लिया गया है।लगातार एक ही पंचायत में दस वर्षों से पदस्थ हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग इनसे मजदुरी भुगतान तक के लिए भी त्रस्त हो चुके है, इनको तत्काल हटाया जाय। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने कहा कि मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV