जरूरतमंद छात्रा को वार्ड 36 के पार्षद ने उपलब्ध करायी सायकिल

वैढ़न,सिंगरौली। ग्राम जुबाड़ी में रहने वाली छात्र दिव्या मिश्रा को वार्ड ३६ के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने खुद के मद से सायकिल तथा पठन पाठन सामग्री उपलब्ध करायी है। छात्रा दिब्या मिश्रा के पिता तारकेश्वर मिश्रा इस दुनिया मे नही हैं। दिव्या मिश्रा ग्राम जुवाड़ी से करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल अपनी उम्रदराज दादी के साथ विन्ध्यनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पढ़ने जाया करती हैै सबसे तकलीफ की बात यह कि इस छात्रा को विद्यालय छोड़ने उसकी दादी हमेशा जाती है जो उम्रदराज हैं जिसको देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए इस तकलीफ को देखते हुए उन्होंने वार्ड 36 के कांग्रेस पार्षद प्रेमसागर मिश्रा से मदद की गुहार लगाई ।
जहाँ पार्षद श्री मिश्रा छात्रा की तकलीफ को अपना तकलीफ़ मान तत्काल एक साइकिल प्रदान की विद्यालय जाने हेतु। यही नहीं पार्षद महोदय ने उस छात्रा को किताब कॉपी पेन पेंसिल, रबड़ कटर का सेट भी उपलब्ध कराया जिसे पाकर छात्रा व उसकी दादी के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी और उन्होंने पार्षद की जमकर तारीफ की । गौर करने वाली बात यह कि यह सब कुछ पार्षद श्री मिश्रा ने अपने स्व निधि से किया। इस अवसर पर पार्षद प्रेम सागर मिश्रा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह कमलेश शाह प्रमोद पांडे ज्ञानेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।