कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक का हुआ आयोजन
प्रतिष्ठान के नियमो के संबंध में कलेक्टर द्वारा सदस्यो को कराया गया अवगत

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के गरिमामय उपस्थित कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर द्वारा उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये जिला खनिज मद प्रतिष्ठान के उद्देश्यो के संबंध में अवगत कराया गया।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के चाहुमुखी विकास के लिए ऐसे कार्य जो उच्च प्राथमिकता के विंदु में शामिल है तथा निम्न प्राथमिकता के विंदुओ के कार्यो में राशि खर्च किया जाना है जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर कार्यो के प्रस्ताव परियोजना जिला खनिज प्रतिष्ठान द्वारा तैयार किया जायेगा। जिला खनिज प्रतिष्ठान द्वारा तैयार प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा विनिदृष्टि पोर्टल पर संबंधित विभाग को भेजा जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य स्तर से संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त प्रस्ताव का परीक्षण जिले की प्राथमिकता विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यो के साथ अभिसरण तथा कार्यो का दोहराव तो नही इसके आधार पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि एक करोड़ से कम की परियोजना के लिए प्रशासकीय स्वीकृति संबंधित जिला खनिज प्रतिष्ठान द्वारा दी जायेेगी।
कलेक्टर ने बताया कि एक करोड़ मूल्य से अधिक कार्यो के संबंध में जिला खनिज प्रतिष्ठान द्वारा प्रकरण संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा। उन्होने बताया कि संबंधित प्रशासकीय विभाग वित्त विभाग के लागू निर्देशो के अनुसार आवश्यक स्वीकृती प्राप्त कर जिला खनिज प्रतिष्ठान को कार्य स्वीकृत करने की अनुमति प्रदान करेगा। कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यो से आग्रह किया कि आप सब बड़े एवं वृहद एवं निम्न स्तर के कार्यो के संबंध में प्रस्ताव एवं एवं अपना सुझाव दे ताकि विकास के कार्यो को गति मिल सके। बैठक में उपस्थित सदस्यो के द्वारा भी नियमो के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दो पर चर्चा की गई जिसमें विद्युत से बंचित मझरे टोलो में विद्युतीकरण कराये जाने के साथ सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने के साथ ही गौशाला निर्माण, स्टेडियम निर्माण तथा राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम का सौदर्यीकरण कराने के साथ साथ ग्रामीण एवं शहर में सड़को का निर्माण कराये जाने पर चर्चा करते हुये आगामी बैठक में दिये जाने हेतु सहमति दी गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,खनिज अधिकारी ए.के राय, अधीक्षण यंत्री आर.पी मिश्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।