विधायक सिंगरौली ने मोरवा एवं कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सिद्धि कला में आपकी सरकार आपके साथ शिविर का किया शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ दिलाये जाने के लिए आपकी सरकार आपके साथ सर्वे शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं नगर निगम के सभी वार्डो में किया जा रहा है। जिसके तहत मोरवा जोन में आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं नगर निगम के पार्षदो के गरिमामय उपस्थिति सर्वे शिविर अभियान का सुभारंभ किया गया। वही कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा ग्राम पंचायत सिद्धि कला में पहुंचकर शिविर का शुुभारंभ किया गया।
शिविर में आये नागरिको को संबोधित करते हुये कलेक्टर द्वारा बताया गया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियो का सर्वे कर उन्हे पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनका आधार कार्ड नही बना है तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, वृद्धा आवस्था योजना, कल्याणी पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, बहु दिव्यांग पेशन योजना,आयुष्मान कार्ड योजना, सुकन्या योजना,वनाधिकार पत्र प्रदाय योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, खाद्यान पात्रता पर्ची योजना, संबल 2.0 योजना, कर्मकार मण्डल योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित महत्वाकाक्षी योजनाओ के लाभ से बंचित हितग्राहियो का सर्वे कर उन्हे शिविर में ही लाभ प्रदान कराया जायेगा। जिसके लिए ग्रामणी एवं शहरी क्षेत्र में एक साथ पात्र हितग्राहियो का सर्वे के माध्यम से चिन्हांकन कराया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविरो का शुभारंभ स्थानीय जन प्रतिनधियो गरिमामय उपस्थिति में कराया गया। कलेक्टर ने नागरिको से आग्रह किया कि सर्वे दल का सहयोग कर पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का लाभ दिलाये।मोरवा में आोजित शिविर के दौरान आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, उपायुक्त आर.पी बैस तथा सिद्धि कला के शिविर में तहसीलदार प्रीति सिकरवार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा सहित जन प्रतिनधिगण उपस्थित रहे।