मध्य प्रदेश

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आप ने सौपा बिजली विभाग के खिलाफ ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में बिजली विभाग के खिलाफ में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से जिले में रहने वाले लोगो का बिना मानक का मनमानी तरीके से बिजली का बिल दिया गया है उसको तत्काल सुधार करना, लोगो के कटे हुए कनेक्शन को पुन: सप्लाई देकर बिल का मूल्यांकन किया जाए, कई लोगों का बिजली का मीटर खराब पड़ा हुआ है, जिसको तत्काल बदला जाए, कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े हैं,उन ट्रांसफार्मर को तत्काल बदल कर नए ट्रांसफार्मर लगाया जाये, सिंगरौली जिला एक उर्जाधानी जिले के नाम से जाना जाती है उसके बाद भी जिले में बिजली की बहुत ज्यादा कटौती की जाती है, बिजली की अघोषित कटौती को तत्काल रोका जाए, साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि सभी मांगो को यदि समय सीमा में निराकरण् नही किया जाता है,तो आम आदमी पार्टी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

आज के ज्ञापन में जिला संगठन मंत्री कुंभेश्वर जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमारी शाह, जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा शाह, किरण वर्मा, इंदु सोनी, आराधना दुबे, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा, रतिभान साकेत, रियाज खान, मनोज अग्रहरि, वार्ड 24 की पार्षद शिवकुमारी कुशवाहा, युवा मोर्चा से अर्जुन शाह, शिवा शाह, राजेश शाह, रावेंद्र शाह, सीमा केवट एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV