अपने ही आदेश पर कायम नहीं रहे नायब तहसीलदार
आदेश के पंद्रह दिनों के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी तहसील के तमई ग्राम में अतिक्रमणकारी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बना लिया गया है। जबकि निर्माण के समय नायब तहसीलदार वृत्त कोरावल के द्वारा पुलिस चौकी नौडिहवा को अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश पारित किया गया था। परन्तु सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं रूका। इसी बीच एसडीएम चितरंगी द्वारा उसी मामले में पंद्रह दिनों का स्थगन आदेश देकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को और हवा दे दी गयी।
पंद्रह दिनों के बाद जब स्थगन आदेश हटाकर एसडीएम ने नायब तहसीलदार वृत्त कोरावल को निर्देशित किया की स्थल से अतिक्रमण दो दिवस के अन्दर हटवाकर इस न्यायालय को प्रतिवेदन प्रस्तुुत करायें। खास बात यह है कि उक्त मामले को जिला कलेक्टर ने भी संज्ञान में ले लिया है। अनावेदकों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की नियत से तमई गांव की आराजी खसरा क्रमांक ८०३ पर अतिक्रमण कर लिया गया है। बताते हैं कि अब उस अतिक्रमण को गिराने का आदेश पाने के बावजूद भी अतिक्रमण को नष्ट करने का आदेश प्राप्त होने के बाद भी नायब तहसीलदार वृत्त कोरावल श्री अर्जुन बेलवंशी द्वारा मामले को लटकाया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो भारतीय संविधान के साथ हो रहे इस खिलवाड़ का सूत्रधार प्रशासनिक तंत्र से ऊपर कोई है उसके इशारे पर नायब तहसीलदार के आदेश के बावजूद स्थगन देकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करवाया गया है। जबकि अतिक्रमणकरियों के पास पट्टे की जमीन है फिर भी सरकारी जमीन को साजिश के साथ हथियाया गया। आवेदक सुरेश कुमार पिता झुल्लुर केवट आज भी न्याय पाने के इंतजार में प्रशासनिक नुमाइंदों की वाट जोह रहा है।