मप्र की कॉलेज के छात्रों ने जब बजायी भैस के आगे बीन, जाने तब क्या हुआ

इंदौर
इंदौर कृषि महाविद्यालय की जमीन बचाने के लिए छात्रों का आंदोलन अनवरत जारी है। कॉलेज के छात्र नये नये विरोध के तरीके ईजाद कर रहे हैं। मंगलवार से कॉलेज में तालाबंदी जारी है। गुरुवार को भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन कारियों का कहना है कि जिस प्रकार भैंस के आगे बीन बजाने का कोई फायदा नहीं होता, वैसे ही हमारे विरोध की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दे रही है।
छात्रों ने कहा है कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, हम तालाबंदी जारी रखेंगे। तालाबंदी की वजह से गुरुवार को होने वाले प्रेक्टिकल एग्जाम भी नहीं हो सके हैं। वहीं गुरुवार को छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध किया।
एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने कहा कि राज्य सरकार की हालत भैंस के आगे बीन बजाने जैसी है। सरकार के मुखिया अपनी बात पर ही नहीं टिके हुए हैं, जो कि शर्मनाक है। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सारे अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। शिवराज सिंह एक तरफ तो कहते हैं कि कॉलेज की जमीन नहीं जाएगी, दूसरी तरफ उनके अधिकारी उनके बयान के विपरीत जाकर कार्य कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि जिला प्रशासन बलपूर्वक एग्रीकल्चर कॉलेज की जमीन हड़पने की कोशिश करने मे लगा हुआ है।