मध्य प्रदेश

सीरियल किलर सोते चौकीदारों को सुला देता हैं मौत की नींद, अब तक कर चुका है 4 की हत्या

स्केच हुआ जारी

सागर

सागर मे  इन दिनों लोग सीरियल किलर की दहशत में जी रहे हैं। जिले में एक सीरियल किलर घूम रहा है, जो पिछले कुछ महीनों से सोते हुए चौकीदारों को अपना शिकार बना रहा है और बेरहमी से उनकी हत्या कर रहा है। आरोपी अब तक सिलसिलेवार ढंग से चार चौकीदारों की हत्या कर चुका है। चारों हत्याओं का तरीका एक सा होने की वजह से पुलिस सीरियल किलिंग की आशंका जता रही है।

जिन क्षेत्रों में चौकीदारों की हत्या हुई है वहां से मिले सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला है, जिसने सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहना है। पुलिस ने आरोपी का स्कैच भी जारी किया है और उसकी काफी तेजी से तलाश की जा रही है। बुधवार रात पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपी की तलाश की लेकिन फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि संदिग्ध की तलाश जारी है। पुलिस को कैंट और सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी की जानकारी मिली है। जिसे मोतीनगर थाना इलाके में भी देखा गया है।

अब तक हुई चारों हत्याओं में आरोपी ने उन्हीं चौकीदारों को निशाना बनाया है जो कि सो रहे थे। आरोपी अपने साथ कोई हथियार नहीं लाता न ही हत्या करने के बाद किसी तरह की कोई लूटपाट करता है, बल्कि घटनास्थल पर जो भी औजार मिलता है उसी से चौकीदारों को मौत की नींद सुला देता है और सिर्फ उनका मोबाइल फोन साथ ले जाता है। आरोपी मोबाइल ले जाने से पहले सिम कार्ड निकाल कर वहीं फेंक देता है।

आरोपी ने कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़ा मारकर, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वहीं, मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में एक निर्माणाधीन मकान में रात के समय सो रहे व्यक्ति मंगल पर फावड़े से जानलेवा हमला किया, मंगल को घायल अवस्था में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुछ महीनों पहले मई में मकरोनिया थाना क्षेत्र में भी निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे सोते समय चौकीदार की हत्या की गई थी। चारों ही हत्याओं का पैटर्न एक जैसा होने के चलते इनके पीछे किसी सीरियल किलर के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV