राष्ट्रीय

अन्तरप्रांतीय शराब तस्करी का पर्दाफाश, 124 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 01 अदद कन्टेनर टाटा योद्धा के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

चोपन,सोनभद्र।वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा प्रदेश भर में अवैध शराब/ मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशिष्ट निर्देश दिये गये तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री संजीव कटियार के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । दिनांक 03.09.2022 को इस टीम को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा कन्टेनर पीकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है ।

इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मड़िहान से रॉबर्ट्सगंज जाने वाली सड़क पर करमा बाजार से एक अदद कन्टेनर पीकअप टाटा योद्धा में भारी मात्रा में अवैध शराब 124 पेटी (6200 शीशी 180 एमएल) सेल इन हरियाणा के साथ दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अवैध शराब को हरियाणा के सोनीपथ से बिहार ले जाया जा रहा था । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि, 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, व0उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 सतीश सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश सिंह स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र, का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलान्स सेल, , हे0का0 मनिराम सिंह, का0 हसनैन अहमद, का0 अर्जुन थाना करमा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे। इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV