राष्ट्रीय
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाएं झुलसी,एक की मौत
चोपन थाना क्षेत्र के केवटा गांव की घटना, परिजनो मे मचा कोहराम

गुरमा,सोनभद्र।आकाशीय बिजली के चपेट मे आ जाने से दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयी। दोनो को तत्काल एम्बुलेंस मंगाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया जहा एक महिला को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया दुसरे को स्थिति गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
घटना चोपन थाना क्षेत्र के केवटा गांव बुधवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे की है दोनो महिलाए बरसात के दौरान अपने घर द्वार पर बर्तन धो रही थी इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटी गांव के लोगो ने तत्काल एम्बुलेंस मंगाकर चोपन स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहा तारा(30) पत्नी प्रभु को देखते ही चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया वह दुसरी महिला किसमतियाँ (28) को स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया दोनो महिलाए पड़ोस की रहनी वाली है।यह घटना से परिजनो मे कोहराम मच गया है।