राष्ट्रीय

ट्रैक्टर से खींच कर चढ़ाई जाती है राखड़ की ओवरलोड ट्रकें

 

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन के सामने डंफरों में लारा फट्टा लगा कर पहाड़ जैसे दिख रहे ओवरलोड राखी ट्रांपोर्टिंग का धंधा बेखौफ चल रहा है। बावजूद बरिष्ट प्रबंधक रिद्धिमान का दावा है कि ओवरलोड बन्द है जब कि एक ट्रक पर डेढ़ ट्रक का लोड भेजा जा रहा है।

बताया जाता है कि एनएचआई कम्पनी द्वारा वाराणसी मुगलसराय में रिहंद से राख ट्रांस्पोरिंग करा कर सड़क के निर्माण कार्य मे लगाया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो परिवहन बिभाग से मानक के अनुरूप पासिंग ट्रकों पर वजन के हिसाब से लोड किया जाता है बावजूद चढ़ाई पर ट्रैक्टर से टोचन की क्या जरूरत आन पड़ी यह कोई बताने वाला नही है। गौरतलब हो कि ओवरलोड के कारण ट्रकें जब चढ़ाई नही चढ़ पाती है तब कुछ चालक सड़क किनारे राख गिरा कर चलते बनते हैं अगर इन ट्रकों पर अंडर लोड राख भेजा जा रहा है तो चेतवा नेमना जंगल मे छोटी मोटी चढ़ाई पर ट्रैक्टर लगा कर टोचन कराने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है।

सूत्रों पर भरोसा करें तो एक ट्रक को खींच कर चढ़ाने का ट्रैक्टर वाले हजार रुपये लेते हैं वहीं जो चालक जबरदस्ती चढ़ाते हैं उनके साथ दुर्घटना वाहन में तोड़फोड़ और हादसा होता है।उधर एनटीपीसी प्रबंधक रिद्धिमान कहते हैं कि बीजपुर से रावर्ट्सगंज तक कहीं धर्मकांटा नही है इस लिए घन फ़ीट में लोड भेजा जाता है। जब कि ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार, दधिबल यादव, रामराज ने बताया कि उनका भाड़ा वजन के हिसाब से धर्मकांटा से तौल की पर्ची पर मिलता है हम लोग जितना अधिक ले जायेगें उतना भाड़ा बनेगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV