राष्ट्रीय
पठानकोट एक्सप्रेस के सामने आया भेड़ों का झुंड, 50 से ज्यादा पशुओं की कटने से मौत

इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत पवारखेड़ा स्टेशन के पास बुधवार 14 सितम्बर को इटारसी आ रही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने भेड़ों का झुंड ट्रेक पर आ गया. इस हादसे में 50 से ज्यादा भेड़ों की ट्रेन से कटकर मौत हो होने की सूचना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थानी चरवाहों की भेड़ों का झुंड बुधवार को अचानक ही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने आ गया था, इन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन दूरी कम होने के कारण 50 से ज्यादा भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गई है. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह से करीब 15 मिनट ट्रेन पवारखेड़ा स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद होशंगाबाद जीआरपी व आरपीएफ चौकी का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा.
Source : palpalindia