एक ही परिवार के तीन लोगों को सर्प ने डसा, दो की मौत, एक गंभीर

चोपन सोनभद्र। बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों को करैत सर्प ने डंस लिया जिससे दो की मौत हो चुकी है एवं एक की स्थिति नाजुक है जिसका उपचार जारी है गौरव नगर निवासी ईश्वर प्रजापति अपने बच्चों एवं पत्नी के साथ घर में सोया था कि रात्रि के 3:00 बजे करीब करैत सर्प ने पहले बड़ी पुत्री सरिता उम्र 12 वर्ष ,पत्नी सुनीता उम्र 40 वर्ष एवं पुत्र भूपेंद्र उम्र 10 वर्ष को डंस लिया। पड़ोसियों के सहयोग से चोपन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित किया एवं पत्नी एवं बच्चों को लोढ़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर पत्नी की भी मौत हो गई बच्चे का इलाज जारी है घटनास्थल पर तहसील ओबरा उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक चोपन मौके का निरीक्षण किए तथा उप जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी सहयोग होगा किया जाएगा ।
स्थानीय लोगो ने एव पड़ोसियों ने बताया कि पति पत्नी दोनों लोगों के घरों में काम किया करते थे इधर ईश्वर की बच्ची भी घरों में काम किया करती थी। ईश्वर प्रजापति निहायत ही गरीब है।मौके पर चेयर मैन प्रतिनिधि उस्मान भी मौजूद रहे।