राष्ट्रीय

पमरे के कोटा में एसीबी ने रेलवे के इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

कोटा. राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा स्पेशल यूनिट की टीम ने रेलवे वर्कशॉप कोटा में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते वर्कशॉप के इंजीनियर मुकेश जाटव को पकड़ा है. आरोपी इंजीनियर, ठेकेदार के काम में बाधा नहीं डालने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था. 10 हजार रुपए ले चुका था. आज रिश्वत की अगली किश्त लेते गिरफ्तार हुआ. फिलहाल एसीबी आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ऑफिस में लेकर आई है.

एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया परिवादी ने इमरान हुसैन व शरीफ खान ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि उनकी फर्म हाड़ोती डिजिटल कोटा के माध्यम से रेलवे में हरे पेड़ों की नीलामी में खुली बोली लगाई थी. अधिकतम बोली हमारी फर्म की होने से दो बार हमारी फर्म के नीलामी खुली थी. जिसके बाद मैं व मेरा साथी शरीफ खान वहां पेड़ों की कटाई के लिए जाते थे. वहां मुकेश चंद जाटव वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (कार्यालय सेकंड) हमें परेशान करता था. और कुल नीलामी राशि 16 लाख रुपए का 3 प्रतिशत राउंड फिगर के हिसाब से 50 हजार रिश्वत मांग रहा था. मुकेश दो बार में 5-5 हजार करके 10 हजार की रिश्वत ले चुका था. शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करवाया. जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. जिसके बाद आज 16 सितम्बर को एसीबी की टीम ने ट्रेप का जाल बिछाया. रेलवे वर्कशॉप में जैसे ही ठेकेदार ने आरोपी को रिश्वत की रकम दी. एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV