राष्ट्रीय
योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बना मंदिर, हर दिन होती है पूजा

अयोध्या । अयोध्या में राम मंदिर के पूर्ण होने से पूर्व ही योगी आदित्यनाथ का एक मंदिर बनकर तैयार हो गया है जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बन रहा है। भदरसा गांव में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अयोध्या से करीब 25 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित एक मंदिर बना हुआ है।मंदिर भरत कुंड के पास स्थित है।
मुख्यमंत्री की मूर्ति में उन्हें धनुष और बाण लिए दिखाया गया है। इस मंदिर में हर शाम उनकी आरती की जाती है।मंदिर का निर्माण करने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा, योगी आदित्यनाथ ने हमारे लिए राम मंदिर बनाया है और मैंने उनके लिए यह मंदिर बनाया है।