कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने खोया आपा, मंच पर फेंका माइक, कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मऊ में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपना आपा खो दिया और मंच पर माइक फेंक दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मंत्री इस बात से नाराज हो गए कि कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता आपस में बातें करने में व्यस्त थे और उनके भाषण पर ध्यान नहीं दे रहे थे.
इस दौरान भड़के संजय निषाद ने कहा कि अगर हमसे बड़े राजनेता हो, तो बोलो या फिर सुनो. इसके बाद मंत्री ने गुस्से में माइक को मंच पर फेंक दिया, जिससे वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें अपना भाषण जारी रखने के लिए मनाया. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकार लगाई.
दरअसल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का शनिवार को मऊ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अलग अंदाज देखने को मिला. यह कार्यक्रम उनकी ही निषाद पार्टी की तरफ से आयोजित किया गया था. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते-करते अचानक वो पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही भड़क गए. भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच में बोलने से नाराज मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जो बोल रहे हैं उसे सुनो, अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, इतना कहकर उन्होंने माइक फेंक दिया.
हालांकि निषाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद को मनाया और फिर से बोलने के लिए तैयार किया. वहीं मंत्री संजय निषाद दोबारा लोगों को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि कितना बड़ा नेता हो? दूसरे के इशारों पर चल रहे हो, बर्बाद हो जाओगे. मंत्री ने कहा कि जब मैं मंच पर मौजूद हूं और बोल रहा हूं, तो सुनना है तो सुनो, फिर क्यों बोल रहे हो? उन्होंने कहा कि बाद में भी बहस की जा सकती है. पहले खुद समझने की कोशिश करो. उन्होंने कहा कि इस बाढ़ प्रभावित जिले में गलती से कार्यक्रम आयोजित किया गया है, यह यहां नहीं होना चाहिए था.
Source