राष्ट्रीय

दिव्य अखंड ज्योति वार्षिकोत्सव के साथ सामूहिक विवाह संपन्न

शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर दिव्या खंड ज्योति वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सामूहिक विवाह के साथ संपन्न

शक्तिनगर, सोनभद्र। जनपद के शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर धाम में दिव्य अखंड ज्योति का 10 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 10 जोड़ों के सामूहिक विवाह के साथ धूमधाम से गुरुवार सायं को संपन्न हुआ। कार्तिक कृष्ण पक्ष तिथि दशमी को वैदिक मंत्रोचार के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर सात जोड़ें सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिंगरौली लोकसभा सांसद रिती पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में देवसर विधायक सुभाष वर्मा व चितरंगी विधायक अमर सिंह सहित म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ ने मां जगदंबा की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद सभी जोड़ों को आशीर्वचन दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की वंदना व पूजा करने के बाद उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया। दिव्या अखंड ज्योति के दसवें वार्षिकोत्सव के समय संयोगवश दस जोड़ों का सामूहिक विवाह होना मां जगदंबा का विशेष आशीर्वाद माना जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर वधु पक्ष के परिजन सहित नगर के प्रबुद्धजन व जनमानस बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप सभी के सहयोग से बक्सा, तोसक, रजाई, चादर, कंबल, तकिया, सिलाई मशीन सेट, साड़ी सेट, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया आदि भेंट किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनमानस सभी ने मां ज्वालामुखी भगवती देवी मंदिर प्रधान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्र सहित संरक्षक मंडल सदस्यों का जमकर सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक पांडे ने किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV