पानी निकासी ना होने से डेंगू फैलने की आशंका
एनसीएल खड़िया के खोदे गड्ढे में जल जमाव से डेंगू फैलने का खतरा : ग्राम प्रधान

शक्तिनगर, सोनभद्र ।
खड़िया ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ़ लालबाबू ने एनसीएल खड़िया परियोजना प्रमुख को लिखे पत्र में एनसीएल द्वारा खोदकर छोड़े गए गड्ढे में जल जमाव से क्षेत्र में डेंगू महामारी फैलने की आशंका जतायी है। साथ ही उक्त गड्ढे को ग्राम पंचायत द्वारा भरने हेतु निर्देशित किया जाए और यदि ग्राम पंचायत खड़िया में यदि डेंगू महामारी फैलती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी एनसीएल खड़िया की होगी।
मंगलवार को एनसीएल खड़िया मुख्य महाप्रबंधक के नाम लिखे पत्रक की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान लालबाबू ने बताया कि अशोका मार्केट समीप बस्ती में कई वर्ष पूर्व एनसीएल खड़िया द्वारा बड़ा सा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया, जिसमें जलजमाव होने से डेंगू फैलने का खतरा गहरा रहा है। उक्त गड्ढे को ग्राम पंचायत द्वारा भरने के प्रयास व आग्रह को भी प्रबंधन द्वारा नकार दिया गया।
एनसीएल खड़िया द्वारा यदि तत्काल रूप से उक्त गड्ढे को भराया नहीं जाता है तो ग्राम पंचायत में डेंगू महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार एनसीएल खड़िया प्रबंधन को माना जाएगा।