राष्ट्रीय

हरियाणा सीईटी 2022 एग्जाम देने वाले करीब 11 लाख उम्मीदवार फ्री में कर सकेंगे बस में सफर

नई दिल्ली. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी हरियाणा सीईटी 2022 का आयोजन 5 और 6 नवंबर को होने वाला है. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए करीब 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी संख्या के मद्देनजर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने Haryana CET के अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा की घोषणा की है. आप अपने CET Admit Card दिखाकर हरियाणा रोडवेज की बसों में बिना पैसे दिए यात्रा कर सकते हैं. HSSC एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

Haryana CET Free Bus ट्रैवल के ऐलान के साथ-साथ सीएम खट्टर ने आम लोगों से अपील की है कि परीक्षा के दो दिनों में यानी शनिवार 5 नवंबर और रविवार 6 नवंबर को कम से कम ट्रैवल करें. ताकि एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स को सेंटर पहुंचने में परेशानी न हो.

रिपोर्ट के अनुसार एचएसएससी सीईटी परीक्षा 2022 के लिए राज्य में करीब 2 हजार एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. हालांकि 6 जिलों में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं है. कारण- नकल. CM Khattar ने कहा कि इन जिलों में नकल का आशंका है. इसलिए यहां सेंटर नहीं बनाए गए हैं. ये जिले हैं- चरखी, दादरी, झज्जर, रोहतक, जींद और नूंह. आपकी परीक्षा किस शहर में होगी, इसकी जानकारी आप हरियाणा सीईटी एग्जाम सिटी स्लिप से प्राप्त कर सकते हैं. HSSC ने ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर स्लिप जारी कर दिया है. डायरेक्ट लिंक क्लिक करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

बताया गया कि परीक्षा से 3 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. इस अनुसार हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2022 का लिंक आज किसी भी समय एक्टिव कर दिया जाएगा. आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन (जो कैंडिडेट लॉगिन की स्क्रीन पर दिखेगा) भरकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV