एनटीपीसी आवासीय परिसर में मैनेजर के घर से लाखों की चोरी से मचा हड़कम्प

बीजपुर(सोनभद्र):एनटीपीसी रिहंद में हाई सिक्योरिटी के बीच आवासीय परिसर स्थित एनएच वन के सी टाइप क्वाटर नम्बर आठ में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी कर लाखो रुपये के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया जिससे रिहायसी इलाके में हड़कंप मच गया माह भर में कालोनी परिसर में चोरी की दूसरी घटना से भय का माहौल बन गया वही इस घटना से कालोनी की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को चोरो ने कड़ी चुनौती दे दी।पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल व पतारसी में जुट गयी।जानकारी के अनुसार कालोनी निवासी हिमांशु श्रीवास्तव सोमवार की शाम सोन शक्ति स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए परिवार सहित गए हुए थे लगभग रात्रि 9 बजे जब वो घर वापस पहुंचे तो देखा घर का मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुयी है अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा है अलमारी से आभूषण,लेपटाप चार घड़ियाँ व अन्य कीमती सामान गायब था।
घर पर हो हल्ला मचने लगा तो पड़ोसी भी दौड़ पड़े आनन फानन में मामले की सूचना प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी एनटीपीसी प्रबंधन सहित स्थानीय पुलिस को दी गयी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया।पंकज कुमार सिंह ने प्रबन्धन और सेक्युरिटी इंचार्ज को कहा लाखो रुपए महीने खर्च कर कॉलोनी की रखवाली के लिए दर्जनों सुरक्षा गार्ड लगाए गए है जिनकी रखवाली इनके द्वारा करवाई जा रही है बावजूद कॉलोनी में चोरी रुकने का नाम नही ले रही है।अब इनके विरुद्ध हमे कड़े कदम उठाने होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के प्रति मैने प्रबन्धन और सिक्युरिटी इंचार्ज को सुरक्षा के उपाय के बारे में दो दिन पहले जानकारी देकर कहा था कि सी सी टी वी मुख्य मुख्य जगह जरूर लगवाए लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया।सुरक्षा के नाम पर लाखो रुपए प्रबन्धन बेवजह खर्च कर रही है।श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही मामले से पर्दा उठा कर मामले का पर्दाफाश होगा वही हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी कालोनी में हो रही चोरियो से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के इंचार्ज विनोद द्विवेदी ने बताया कि हम पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रहे है सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।