बारात आई तो दूल्हा बना था दूसरा युवक, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, दुल्हन के भाई की मौत

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी के लिए जब बारात दुल्हन के घर आई तो दूल्हा ही बदल गया था, जिस लड़के को दिखाकर शादी तय हुई थी वह नदारद था. उसकी जगह पर दूसरा दूल्हा शादी के लिए पहुंचा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद और मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मरने वाला शख्स दुल्हन की भाई बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के सहोरा गांव के कैलाश यादव की बेटी अंजली कुमारी की शादी मंगलवार रात को होनी थी. अंजली की बरात खगडिय़ा के पसराहा गांव से आई थी. लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दरअसल लड़की वालों का आरोप था अकी जिस लड़के से उन्होंने बेटी की शादी तय की थी वो दूल्हा है ही नहीं. दूल्हा बनकर कोई और लडका आया है. लड़की वालों लड़के को बदल लेने का आरोप लगाते हुए शादी से इनकार कर दिया. इसी बीच बारात पक्ष और दुल्हन के पिता कैलाश यादव के भतीजों के बीच विवाद शुरू हो गया जो मारपीट में बदल गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों से गोलीबारी होने लगी.
दुल्हन के भाई की हुई मौत
दूल्हा बदलने को लेकर विवाद इतना बढ़ा की वर- वधु पक्ष के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इस दौरान गोलीबारी में एक गोली दुल्हन के भाई राजू यादव को भी लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं मारपीट में दो युवक कारेलाल यादव व मिथुन कुमार घायल हो गए. इसके आलावा मारपीट में वर पक्ष से भी पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
महज आठ माह पहले हुई थी मृतक राजू की शादी
दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बारात पक्ष के लोगो ने बिना किसी बड़े विवाद के ही गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें राजू यादव को दो गोली लग गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी. मृतक राजू शादीशुदा था और महज आठ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि बरात के समर्थन में कुछ लोग दुल्हन पक्ष के गांव से भी आ गए, इससे से विवाद और अधिक गहरा हो गया. विवाद बढ़ता देख बाराती वापस लौट गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Source