राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ सीमा से सटे जंगलों में पुलिस ने की काम्बिंग, ग्रामीणों से जाना हाल

 

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के दिशा निर्देश पर अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे बिभिन्न गांवो के जंगलों में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने मय हमराहियों के साथ गुरुवार को सिरसोती तथा नेमना गांव के जंगलों में सघन काम्बिंग कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के दोनों प्रान्तों के सटे गांवो के नवाटोला , नानियागढ़, मेंहवा, अधौरा आदि टोलो के ग्रामीणों से निर्भीकता से रहने की सलाह दी।

कहा कि किसी से डरने की जरूरत नही है अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आप को गांवो में दिखे या किसी के यहा रहने आये तो तत्काल पुलिस को सूचना दे आप की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। अगर कोई डराए धमकाए तो आप पुलिस को तुरंत सूचना दे आप की हर सम्भव मदद के लिये पुलिस आप के साथ है ग्रामीणों से मुखातिब होने के बाद कुछ लोगो को उन्हों ने अपना सीयूजी नंबर भी दिया और कहा किसी भी समय आप हमें फोन कर सहयोग के लिए याद कर सकते हैं।आप लोगों की सेवा में पुलिस सदैव तत्पर है आगे भी हम लोग आप के बीच आते रहेंगे। श्री सिंह ने लोगो से आग्रह किया की आप लोग किसी के बहकावे में न आये।गांवो में पारिवारिक विवाद में लोग अपनी जान दे देते हैं जो उचित नही है आप किसी प्रकार की परिस्थितियों में हों आप हमारी मदद ले सकते हैं हर सम्भव मदद के लिए हम आपके साथ है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV