सुरक्षा को लेकर बैंकों और एटीएम पर पुलिस की पैनी नज़र

बीजपुर(सोनभद्र): उच्चाधिकारियों के निर्देशन में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के चारों बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन जांच-पड़ताल की गई l प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया रिहंद नगर ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बीजपुर रिहन्द ,सिंडीकेट बैंक चेतवा और आर्यावर्त बैंक सेवकामोड़ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिया गया l
पुलिस द्वारा बैंक के अंदर – बाहर उपस्थित ऐसे लोगों की भी जांच पड़ताल की गई जो बिना पासबुक या बिना कार्य के बैंक के इर्द-गिर्द घूम रहे थे l पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधकों से कैश लाने ले जाने की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त किया गया l किसी भी घटना पर बैंकों में लगे हूंटर सायरन के क्रियाशीलता ,बैंक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए सिक्योरटी गार्ड एवं पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा के उपयोग की जानकारी बैंक प्रबंधन से प्राप्त की गईl प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह द्वारा बैंकों के एटीएम पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई lप्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी रात में गस्त के दौरान पुलिस की बैंको एवं एटीएम पर पैनी नजर बनी रहेगी।